Kia Carens CNG: किया इंडिया ने भारत में अपनी पहली सीएनजी कार, कैरेंस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कैरेंस MPV का नया CNG वेरिएंट पेश किया है. सीएनजी वेरिएंट की कीमत 11.77 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है. यह अपने प्रीमियम (O) पेट्रोल एमटी वेरिएंट से 77,900 रुपए ज्यादा महंगी है. कैरेंस में लोवोटा द्वारा विकसित किट लगाई गई है. जो 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की थर्ड पार्टी वारंटी के साथ आती है. आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको बताते हैं.
KIA Carens CNG का इंजन
कैरेंस सीएनजी में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन से साथ आती है. जो 115 hp की पावर देता है और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और अपने मानक मॉडल की ही तरह इसमें भी 7 सीट लेआउट को बरकरार रखा गया है. हालांकि CNG वेरिएंट में वैकल्पिक ईंधन मोड में परफॉर्मेंस में थोड़ी गिरावट हो सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
KIA Carens CNG के फीचर
कैरेंस केवल प्रीमियम (O)वेरिएंट में उपलब्ध है, इस कार में एप्पर कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है. छत पर लगे दूसरी और तीसरी पंक्तियों के लिए एयर कंडीशनिंग वेंट, दूसरी रो की सीटों के लिए वन टच इलेक्ट्रिक फोल्डिंग दी गई है. कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक ORVM, रियरव्यू कैमरा दिया गया है. पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में बूट स्पेस 216 लीटर का आता है, लेकिन CNG वेरिएंट में बूट स्पेस पर कितना असर होगा इसको लेकर जानकारी नहीं दी गई है.
KIA Carens CNG सेफ्टी फीचर्स
कैरेंस के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD,ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS, ISOFIX एंकर पॉइंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
KIA Carens CNG कलर ऑप्शंस
कैरेंस CNG 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. जिसमें क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियर ब्लू और प्यूटर ऑलिव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ‘Shreyas Iyer बिल्कुल ठीक हैं’, सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट, जानें और क्या बताया ?




