नई दिल्ली । राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है खरगे ने आरोप लगाया है कि जब सदन में विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है और लोकसभा के अध्यक्ष को (No Confidence Motion) का नोटिस दिया गया है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सदन में सरकार पर हमला बोला और कहा कि संसद में उनका अपमान किया गया है. खड़गे ने कहा कि जब मैं बोल रहा था तो मेरा माइक ऑफ कर दिया गया था, जो मेरा अपमान है और यह मेरे स्वाभिमान पर चोट है.
मंगलवार को सदन के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, ‘कल (मंगलवार) जब सदन में मुझे बात करने की परमिशन मिली तो मैंने सोचा था कि अपनी बात रखने के लिए मौका मिलेगा. सदन के सामने मैं अपने मुद्दों को रख रहा था, लेकिन मेरा माइक बंद कर दिया गया. माइक बंद करना मेरे विशेषाधिकार का उल्लंघन है और यह मेरा अपमान है. मेरे आत्मसम्मान को चैलेंज किया गया है.