Thrissur Railway Station Fire: केरल के त्रिशूर में रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में रविवार को आग लग जाने से लगभग 500 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग क्षेत्र में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर आग लगी और इस संबंध में अग्निशमन विभाग को 6 बजकर 40 मिनट पर जानकारी मिली. आग लगने का संभावित कारण एक इलेक्ट्रिक लाइन से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है. चिंगारी एक दोपहिया वाहन पर गिर गई थी जिस पर कवर चढ़ा हुआ था.
पार्किंग में खड़े 500 दोपहिया वाहन जले
अधिकारियों का अनुमान है कि पार्किंग स्थल में लगभग 500 दोपहिया वाहन खड़े थे और इस घटना में उनमें से अधिकतर जलकर खाक हो गए. दमकल की 5 गाड़ियां तैनात की गईं और सुबह करीब पौने 8 बजे आग पर काबू पा लिया गया. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक आग फैलने और आगे नुकसान होने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए.
रेलवे को नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान
अधिकारी ने कहा कि आग जिस जगह लगी, उसके पास रेलवे पटरी पर एक इंजन खड़ा था लेकिन रेलवे ने उसे कोई बड़ा नुकसान होने की पुष्टि नहीं की. दोपहिया वाहनों के अलावा टिन की चादरों से ढका पूरा शेड भी आग में क्षतिग्रस्त हो गया. दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
सशुल्क पार्किंग की होगी फायर ऑडिट
राज्य पुलिस प्रमुख आर ए चंद्रशेखर ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के मद्देनजर केरल में सशुल्क पार्किंग सुविधाओं पर आग संबंधी ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा प्रारंभिक बयानों से संकेत मिलता है कि संभवत: एक इलेक्ट्रिक लाइन से निकली चिंगारी के कारण आग लगी लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच की जरूरत है. राजस्व मंत्री के राजन ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ेंँ: Nicolas Maduro की गिरफ्तारी पर सामने आई भारत की प्रतिक्रिया, वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई पर जताई गहरी चिंता, कही ये बड़ी बात




