Monday, July 7, 2025
HomeNational Newskedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, 108 क्विंटल फूलों से की...

kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, 108 क्विंटल फूलों से की गई भव्य सजावट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हुए शामिल

kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट छह माह बाद श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

kedarnath Dham gates open: सर्दियों में 6 माह बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर खोल दिए गए. रुद्रप्रयाग जिले में 11 हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

ठंड के बावजूद अपार उत्साह से भरे श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारे लगा रहे थे. इस मौके पर भिगवान शिव के धाम को देश-विदेश से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.

4 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. उत्तराखंड के 4 धामों में शामिल बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को खुलेंगे और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा की पूरी तरीके से विधिवत शुरुआत हो जाएगी.

हर साल सर्दियों में भीषण ठंड के कारण चारों धामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं. मंदिर के कपाट 6 महीने के लिए खुले रहते हैं और इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इन धामों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पिछले साल करीब 48 लाख श्रद्धालु हिमालयी धामों में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Heavy Rain: दिल्ली में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा, नजफगढ़ में मकान ढहने से 4 लोगों की मौत, एक घायल, फ्लाइटों का संचालन भी प्रभावित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular