Sunday, December 22, 2024
Homeखेल-हेल्थKedar Jadhav Retirement : केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से...

Kedar Jadhav Retirement : केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास,धोनी की तरह ही किया ऐलान,सोशल मीडिया पर इस अंदाज में किया पोस्ट

पुणे, भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव ने राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मैच खेलने के 4 साल बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करीबी माने जाने वाले जाधव ने एमएस धोनी की शैली में ही संन्यास की घोषणा की.जाधव रविवार को पुणे में शुरू हुई महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में कोल्हापुर टस्कर्स की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी पोस्ट से यह स्पष्ट नहीं होता कि वह इस टूर्नामेंट में आगे खेलेंगे या नहीं.

39 साल के जाधव ने दोपहर 3 बजे अपने संन्यास की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’मेरे करियर के दौरान आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया हुआ समझा जाए’

जाधव का करियर

भारत के लिए नवंबर 2014 में रांची में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले 39 साल के जाधव ने 73 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले.जाधव ने भारत के लिए 73 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 42.09 के औसत से 1389 रन बनाए. उन्होंने 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 6 पारियों में 122 रन भी बनाए.बल्लेबाजी के अलावा जाधव ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है.जाधव ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27 विकेट भी चटकाए।

जाधव की सर्वश्रेष्ठ पारी

जाधव ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी जनवरी 2017 में पुणे में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेली जब उन्होंने बड़े स्कोर वाले मैच में 76 गेंद में 12 चौकों और 4 छक्कों से 120 रन की पारी खेलते हुए अपना दूसरा शतक जड़ा और भारत को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.भारत ने 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 63 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन जाधव ने विराट कोहली (122) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 147 गेंद में 200 रन की साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की.

IPL में इन टीमों का रह चुके हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में जाधव चेन्नई सुपरकिंग्स, (पूर्व में) दिल्ली डेयरडेविल्स, अब भंग हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल, (पूर्व में) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments