Katrina kaif in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज सुबह अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सास के संग महाकुंभ पहुंची हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही विक्की कौशल ने भी संगम में डुबकी लगाई थी.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Actor Katrina Kaif, along with her mother-in-law, arrives at Prayagraj.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/y7wOxHz6CU
स्वामी चिदानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद
कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया. इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. कैटरीना ने पीच कलर का सूट पहना हुआ है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस समय यहां पर आईं : कैटरीना
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं. मैं बहुत खुश हूं. ये बहुत ही सुंदर जगह है. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाका की और उनका आशीर्वाद लिया. मैं यहां आकर बहुत धन्य महसूस कर रही हूं.”
VIDEO | Maha Kumbh 2025: "I am very happy and blessed to be here. It's a beautiful energy to sit with swami ji and take his blessings. I'm just very blessed to be here," says actor Katrina Kaif as he reaches Prayagraj.#MahaKumbh2025
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/zDJBuVSbIr