Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद किया, श्रद्धालुओं के पाकिस्तान जाने...

Operation Sindoor के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद किया, श्रद्धालुओं के पाकिस्तान जाने पर लगी रोक

Kartarpur Corridor: ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने एहतियातन करतारपुर कॉरिडोर को एक दिन के लिए बंद कर दिया। बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद यह कदम उठाया गया।

Kartarpur Corridor closed: पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारा 1 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटनाक्रम बुधवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद हुआ है. इन आतंकी ठिकानों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है.

करतारपुर गलियारा किया गया बंद

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में दरबार साहिब गुरुद्वारे को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपना अंतिम समय बिताया था. अधिकारी ने कहा कि करतारपुर गलियारा को 1 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है और श्रद्धालुओं को बुधवार को दरबार साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कई श्रद्धालु बुधवार की सुबह पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए करतारपुर गलियारा पहुंचे, लेकिन उन्हें वापस जाने को कहा गया.

2019 में खोला गया था करतारपुर गलियारा

करतारपुर गलियारा 9 नवंबर, 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर खोला गया था. सभी धर्मों के भारतीय श्रद्धालुओं को साल भर गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल करतारपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारे की वीजा-मुक्त यात्रा करने की अनुमति है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के अनुसार, प्रतिदिन 5,000 तीर्थयात्री ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पड़ोसी देश जा सकते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के 2 सप्ताह बाद मंगलवार देर रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले किए गए. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor में आतंकी मसूद अजहर के परिवार का खात्मा, बहन-बहनोई, पत्नी और भांजा-भांजी समेत 14 लोग मारे गए

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular