Thursday, December 25, 2025
HomeNational NewsKarnataka Bus Fire Incident: कर्नाटक बस हादसे में 9 लोगों की मौत,...

Karnataka Bus Fire Incident: कर्नाटक बस हादसे में 9 लोगों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का भी ऐलान

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गोरलाथु क्रॉस के पास गुरुवार तड़के ट्रक और स्लीपर बस की भीषण टक्कर के बाद आग लगने से 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

Karnataka Bus Fire Incident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गुरुवार तड़के भीषण हादसा हो गया. गोरलाथु क्रॉस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्लीपर बस को टक्कर को मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की थोड़ी ही देर में बस आग की लपटों से घिर गई. हादसे में 9 लोग जिंदा जल गए. बस में कुल 32 लोग सवार थे. इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया है, साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति को संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस में आग लगने की भीषण घटना में लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’

पीएम मोदी ने हादसे पर जताई संवेदना, मुआवजे का भी ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुःख हुआ है. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ पोस्ट में कहा गया है, ‘प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। हादसे में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

ये भी पढ़ें: Karnataka Bus Fire: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस में टक्कर के बाद लगी आग, 9 लोग जिंदा जले

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular