कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है. इन्हें ई-मेल के जरिए धमकी भरे लेटर मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. ई-मेल को विष्णु नाम के शख्स के नाम से भेजा गया है.
धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा ?
पुलिस के अनुसार यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था. धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि हम लोग आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम अनुरोध करते हैं कि आप इस संदेश को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें. ई-मेल में आगे यह भी कहा गया है कि यदि मेल भेजने वाले की बात नहीं मानी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. साथ ही 8 घंटे में मेल का जवाब देने की मांग भी की गई है.
पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ई-मेल
जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा और राजपाल यादव की शिकायत पर मुंबई के अंबोली में मामला दर्ज किया गया है. वहीं सुगंधा मिश्रा की शिकायत ओशिवारा थाने में दर्ज की गई है. वहीं कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को मिली धमकी की भी पुलिस जांच कर रही है. शुरुआती जांच से पता चला है कि ये धमकी भरे ई-मेल पाकिस्तान से भेजे गए थे.