कानपुर (उप्र), उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 2 सरकारी स्कूलों समेत 7 स्कूलों को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली,जो पुलिस जांच के बाद फर्जी पाई गई.अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंद्र ने बुधवार को बताया कि पिछले 72 घंटों में 5 निजी स्कूलों और 2 सरकारी स्कूलों को एक ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है.उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर स्कूलों ने मंगलवार को इस खतरे की जानकारी पुलिस को दी क्योंकि स्कूल रविवार और सोमवार को बंद थे.’
इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें हनुमंत विहार का गुलमोहर विहार पब्लिक स्कूल, गुजैनी का केडीएमए स्कूल, कौशलपुरी का सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सिंहपुर कछार का चिंटल स्कूल, सिविल लाइंस का वीरेंद्र स्वरूप स्कूल, कैंट का केंद्रीय विद्यालय और अर्मापुर एस्टेट का केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं.अधिकारी ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच के बाद यह पाया गया कि यह सारी धमकियां फर्जी थीं.
पुलिस पता लगा रही धमकियों का पैटर्न
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया,’साइबर अपराध अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और FIR दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं.उन्होंने कहा,’हम लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली बम धमकियों के पैटर्न का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’पुलिस ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में इसी तरह की फर्जी धमकी मिली थी।