Kangna Ranaut On Kunal kamra: अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर हास्य कलाकार कुणाल कामरा की टिप्पणी से जुड़े विवाद को लेकर मंगलवार को कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी को भी अपमानित करना गलत है.
”कॉमेडी के नाम पर किसी को भी अपमानित करना गलत”
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद रनौत ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा-” आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान करना (अच्छा नहीं है). आप कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान कर रहे हैं, उन्होंने जो भी किया है उसकी अनदेखी कर रहे हैं. शिंदे जी पहले कभी ऑटोरिक्शा चलाते थे.”
‘ये कौन लोग हैं जिन्होंने जीवन में कुछ नहीं किया?’
रनौत ने कहा, ”वह अपने दम पर आज यहां तक पहुंचे हैं. उनकी (कामरा की) विश्वसनीयता क्या है? ये कौन लोग हैं जिन्होंने जीवन में कुछ नहीं किया? अगर वे लिख सकते हैं, तो मैं कहूंगी कि साहित्य लिखें या फिल्मों के लिए हास्य संवाद लिखें. कॉमेडी के नाम पर गाली देना, कॉमेडी के नाम पर हमारे धर्मग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों, माताओं और बहनों का मजाक उड़ाना (सही नहीं है).”
#WATCH दिल्ली: कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "…आप कोई भी हो लेकिन किसी का अपमान करना…एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं…ये लोग कौन हैं?…कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना…हमें सोचना चाहिए कि… pic.twitter.com/Lg0qy6sCf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
कामरा ने शिंदे को कहा था ‘गद्दार’
कामरा ने फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ के एक गीत का संशोधित गीत (पैरोडी) गाया था, जिसमें शिंदे को जाहिर तौर पर ‘‘गद्दार’’ कहा गया था. उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम, जिसमें शिवसेना और राकांपा में विभाजन भी शामिल है, पर चुटकुले बनाए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को इस विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कामरा को अपनी घटिया कॉमेडी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
‘2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए समाज कहां जा रहा है? ‘
फडणवीस की टिप्पणी के समान विचार व्यक्त करते हुए रनौत ने कहा, ” ये लोग खुद को प्रभावशाली कहते हैं. इस दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए समाज कहां जा रहा है? हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है. जैसा कि फडणवीस जी ने कहा कि हमें जो कहना है, उसके लिए हमें कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी. इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं. जब आपसे कानूनी तौर पर पूछताछ की जाएगी तो क्या आप इस बात पर कायम रहेंगे? ’’
इस खबर को भी पढ़ें: Sonu Sood Wife Accident: सोनू सूद की पत्नी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, डॉक्टर्स की निगरानी में चल रहा इलाज, जानें कैसी है हालत ?