Thursday, May 29, 2025
HomePush NotificationKamal Haasan News: अभिनेता कमल हासन की राज्यसभा में होगी एंट्री, DMK...

Kamal Haasan News: अभिनेता कमल हासन की राज्यसभा में होगी एंट्री, DMK करेगी समर्थन, एक सीट MNM को दी

Rajya Sabha Election: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी MNM को एक सीट दी है, जिससे उनकी राज्यसभा में एंट्री तय मानी जा रही है। द्रमुक ने पी विल्सन, एसआर शिवलिंगम और कविगनर सलमा को अपने 3 उम्मीदवारों के रूप में घोषित किया है।

Kamal Haasan Contest for Rajya Sabha: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने बुधवार को घोषणा की कि वह 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में राज्य की 6 सीट में से 4 पर चुनाव लड़ेगी और उसने एक सीट सहयोगी कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को आवंटित की है.

द्रमुक ने 3 राज्यसभा उम्मीदवार किए घोषित

द्रविड़ पार्टी ने उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः नामांकित किया है और 2 अन्य लोगों के नाम भी उम्मीदवार के रूप में घोषित किए हैं जिनमें सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम और कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा शामिल हैं.

DMK ने एक सीट कमल हसन की पार्टी MNM को दी

सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने यहां पार्टी की एक रिलीज में कहा कि हासन की पार्टी को 1 सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले MNM के साथ चुनावी समझौते के अनुरूप है.

6 राज्यसभा सीट में से 4 जीत सकती द्रमुक

गौरतलब है कि तमिलनाडु से 6 राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे. इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं. राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर, 6 सीट में से द्रमुक आसानी से 4 सीट जीत सकती है और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक BJP सहित सहयोगियों के समर्थन से 2 सीट जीत सकती है.

इसे भी पढ़ें: भारत के अनुरोध पर शुभम शौकीन के खिलाफ इंटरपोल का सिल्वर नोटिस जारी, वीजा धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला, जानें कब और क्यों जारी होता है ये नोटिस

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular