Thursday, January 1, 2026
HomeMP- CGKailash Vijayvargiya: इंदौर में दूषित पानी से मौतों के सवाल पर कैलाश...

Kailash Vijayvargiya: इंदौर में दूषित पानी से मौतों के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने खोया आपा, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

Kailash Vijayvargiya: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मीडिया के सामने आपा खो बैठे और आपत्तिजनक शब्द कह दिया। विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांगी। घटना के बाद कांग्रेस ने विजयवर्गीय से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है।

Kailash Vijayvargiya: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र के दूषित पेयजल कांड को लेकर मीडिया के सवालों पर बुधवार रात अचानक आपा खो दिया और शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. बाद में विवाद बढ़ने पर मंत्री ने इस शब्द के लिए खेद प्रकट किया.

भागीरथपुरा, विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र ‘इंदौर-1’ में आता है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने के कारण डायरिया के प्रकोप से अब तक 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 212 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है जिनमें से 50 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.

मीडिया के सवालों पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय

दूषित पेयजल कांड को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान विजयवर्गीय ने कुछ देर तक संयत होकर सवालों के जवाब दिए. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि भागीरथपुरा क्षेत्र के कई मरीजों को निजी अस्पतालों को चुकाए गए बिल का भुगतान नहीं मिला है और इस इलाके के नागरिकों के लिए पीने के पानी की ठीक व्यवस्था नहीं की गई है, तो वह अचानक बिफर गए.

पत्रकार और विजयवर्गीय के बीच हुई बहस

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मीडिया के कैमरों के सामने इस सवाल पर आपा खोते हुए कहा, ‘छोड़ो यार, तुम फोकट (फालतू) प्रश्न मत पूछो.’ इस बात पर सवाल करने वाले एक पत्रकार और विजयवर्गीय के बीच बहस हो गई जिसके बाद मंत्री ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

विवाद बढ़ा तो बयान जारी कर मांगी माफी

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विजयवर्गीय ने बयान जारी करके खेद जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, ‘मैं और मेरी टीम पिछले 2 दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है. दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए. इस गहरे दु:ख की स्थिति में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए. इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा.’

जीतू पटवारी ने की विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के विवादास्पद वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, ‘इंदौर में जहरीला पानी पीने से मौतों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है, लेकिन भाजपा नेताओं की बदतमीजी, बेशर्मी और अहंकार जस का तस बना हुआ है और इस जहरीले पानी की जिम्मेदारी पर सवाल किया जाए, तो मंत्री जी पत्रकार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.’ पटवारी ने सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि उन्हें विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular