जयपुर, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शहीद हुए राजस्थान के 2 जवानों अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह के पार्थिव शरीरों को बुधवार को विशेष विमान से जयपुर लाया गया जयपुर एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सेना के अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.
तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी
इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए झुंझुनूं ले जाया गया है. अजय सिंह और बिजेंद्र झुंझुनू जिले के भैसावता कलां और डुमोली कलां गांव के रहने वाले थे.इनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार से पहले तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
एक साथ भर्ती,अब एक साथ शहादत
खुमा की ढाणी निवासी बिजेंद्र सिंह और भैसावता कलां निवासी अजय सिंह नरूका करीब 8 साल पहले एक साथ ही सेना में भर्ती हुए थे.दोनों की ट्रेनिंग भी एक साथ हुई थी,और अब शहादत भी एक साथ हुई है.दोनों शहीद जवान 10वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे.
”हम अपने बहादुरों को सलाम करते हैं”
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “हम अपने बहादुरों को सलाम करते हैं.सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए क्योंकि आतंकवादी घटनाओं की संख्या बढ़ रही है.”