Saturday, November 15, 2025
HomePush NotificationJhunjhunu में घूसखोर महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, ACB ने 20 हजार की...

Jhunjhunu में घूसखोर महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, ACB ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जानें किस मामले में ली घूस

ACB Action in Jhunjhunu: झुंझुनू में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना थाना की महिला हेड कांस्टेबल संतोष को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी ने शिकायत की थी कि एक आपसी विवाद प्रकरण की जांच कर रही हेड कांस्टेबल संतोष ने उसका व उसके भाई का नाम मामले से हटाने और भाई को गिरफ्तार न करने के बदले 30,000 रुपये की मांग की थी।

ACB Action in Jhunjhunu: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एक टीम ने शनिवार को झुंझुनू में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल को 20,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

30 हजार रुपए की मांगी थी घूस

ब्यूरो के बयान के मुताबिक, परिवादी ने शिकायत दी थी कि परिवादी और उसके भाई तथा चाचा के खिलाफ पुलिस थाना बुहाना में आपसी विवाद का प्रकरण दर्ज है जिसकी जांच हेड कांस्टेबल संतोष कर रही हैं. आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने परिवादी व उसके भाई का नाम हटाने व परिवादी के भाई को बंद नहीं करने की एवज में 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी.

20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने 2 बार में क्रमश: 3000 रुपये व 7000 रुपये लिए. शनिवार को कार्रवाई के दौरान आरोपी परिवादी से 20,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. एसीबी टीम ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

7 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि यह झुंझुनूं एसीबी की 7 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले चिड़ावा क्षेत्र में ACB ने 2 आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि एसीबी की सतर्कता और सख्ती के चलते पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। एसीबी की यह सक्रियता विभागीय पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: प्रिंट की दुनिया में ‘जागो इंडिया जागो’ की धमाकेदार एंट्री, डिजिटल तेजी के बीच अब पाठकों को मिलेगा पारंपरिक अंदाज़ में खबरें पढ़ने का अनुभव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular