रांची, झारखंड में विधानसभा की 43 सीट के लिए बुधवार को मतदान शुरू हो गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. एक अधिकारी ने बताया कि 950 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन उस समय तक कतार में खड़े लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
Jharkhand Election Voting Live Update : झारखंड में पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 64.86 फीसदी मतदान हुआ.
Jharkhand Election Voting Live Update : चुनाव आयोग के अनुसार झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 59.28 फीसदी मतदान हुआ है.
Jharkhand Election Voting Live Update : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Jharkhand Election Voting Live Update : चुनाव आयोग के अनुसार झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 46.25 फीसदी मतदान हुआ है.
Jharkhand Election Voting Live Update : जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “हमने मतदान कर दिया है.लोगों ने भाजपा पर अपना विश्वास जताया है. जनता पिछले 5 सालों में JMM-कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों का हिसाब लेगी.यहां की खदानें बंद हैं, जिसके कारण बेरोजगारी और पलायन की समस्या है, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी,हम इन खदानों को खोलने का प्रयास करेंगे.”
Jharkhand Election Voting Live Update : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा, “सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. गोगो दीदी योजना बहुत लाभदायक है।”
Jharkhand Election Voting Live Update : झारखंड सरकार में मंत्री और जमशेदपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने कहा, “यह लोकतंत्र का महापर्व है,सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं लोगों के लिए काम करता रहूंगा.हम अधूरे कामों को पूरा करेंगे.हमें ग्रेटर जमशेदपुर बनाना है.
Jharkhand Election Voting Live Update : चुनाव आयोग के अनुसार झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान हुआ है
Jharkhand Election Voting Live Update : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मतदान करने के बाद कहा, “आज हम लोगों ने अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मैं राज्य के हर एक नागरिक से अपील करता हूं कि इस महापर्व को और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करें. जब तक ये देश रहेगा, लोकतंत्र का ये पर्व हम सब मनाते रहेंगे.”
Jharkhand Election Voting Live Update : झारखंड के मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मतदान किया.
Jharkhand Election Voting Live Update : चुनाव आयोग के अनुसार झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.04 फीसदी मतदान हुआ हैं.
Jharkhand Election Voting Live Update : भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा, “मैं आज यहां वोट देने आया हूं.मैंने राज्य को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट किया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां की जनता भी इसी तरह वोट करेगी. मुझे विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे.”
विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाला गठबंधन मैय्या सम्मान योजना सहित अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घुसपैठ और मौजूदा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्य में कई रैलियां की वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बल पर लोगों से उनके उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं.