Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई और करीब 28 से अधिक बच्चे गंभीर घायल हुए हैं. यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय 60 बच्चे स्कूल में मौजूद थे.
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी जिसमे 30 से ज्यादा बच्चे घायल है और अब तक 4 _5 बच्चो के मरने की खबर है बहुत ही निंदनीय है #झालावाड़ #jhalawar pic.twitter.com/xZSAFtvcjC
— Deepak Prajapat (@GAMINGZONE99481) July 25, 2025
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, ‘6 बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं. 10 बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से 3 से 4 की हालत गंभीर है.’ पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी कई बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
पीएम मोदी ने झालावड़ में स्कूल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा-‘राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं
The mishap at a school in Jhalawar, Rajasthan, is tragic and deeply saddening. My thoughts are with the affected students and their families in this difficult hour. Praying for the speedy recovery of the injured. Authorities are providing all possible assistance to those…
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2025
हादसे पर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
सरकारी स्कूल में हुए हादसे पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है. मंत्री ने कलेक्टर से घटना के बारे में जानकारी ली और राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्चों और परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
#WATCH भरतपुर: राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "झालावाड़ ज़िले के पिपलोदी गांव में एक स्कूल में दुखद घटना की खबर मिली है…स्कूल की छत गिरने से 3 बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। कुछ बच्चे घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है… मैं इस दुखद घटना की… https://t.co/flX1yCQ1gK pic.twitter.com/0iEx9Cv310
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
सीएम ने स्कूल हादसे पर जताया दुख
हादसे पर सीएम भजननाल ने जताया दुख जताता हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 25, 2025
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों…
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2025