Saturday, July 26, 2025
HomePush NotificationJhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावड़ में सरकारी स्कूल की छत...

Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 7 छात्रों की मौत, 28 से अधिक बच्चे गंभीर घायल, पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई और करीब 28 से अधिक बच्चे गंभीर घायल हुए हैं. यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय 60 बच्चे स्कूल में मौजूद थे.

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, ‘6 बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं. 10 बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से 3 से 4 की हालत गंभीर है.’ पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी कई बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी ने झालावड़ में स्कूल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा-‘राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं

हादसे पर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

सरकारी स्कूल में हुए हादसे पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है. मंत्री ने कलेक्टर से घटना के बारे में जानकारी ली और राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्चों और परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

सीएम ने स्कूल हादसे पर जताया दुख

हादसे पर सीएम भजननाल ने जताया दुख जताता हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

ये भी पढ़ें: UK PM की बात का हिंदी में अनुवाद करने में अटकी ट्रांसलेटर, तब प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्या कहा कि मुस्कुराने लगे कीर स्टार्मर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular