Jhalawar Borewell Incident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय बच्चे को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) ने 32 फुट की गहराई से करीब 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद सोमवार तड़के मृत अवस्था में बाहर निकाला.
बच्चे को चिकित्सकों ने मृत किया घोषित
गंगधर के उपखंड अधिकारी (SDM) छतरपाल चौधरी ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सोमवार की सुबह करीब 4 बजे बच्चे को बाहर निकाला. घटनास्थल पर मौजूद चिकित्सकीय दल ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. एसडीएम ने बताया कि बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना के लगभग 1 घंटे बाद ही स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों भी बच्चे की जान बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी.
VIDEO | Rajasthan: NDRF, SDRF teams pulled out the 5-year-old boy, who fell into 32-feet deep borewell in Jhalawar yesterday. The boy was rushed to a hospital.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
According to police, the incident occurred around 1.15 pm on Sunday when the boy, Prahalad, was playing in the field.… pic.twitter.com/NN4fOceMk9
बच्चे के माता पिता ने मामला कराया दर्ज
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जयप्रकाश अटल ने बताया कि बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह बच नहीं सका. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. बच्चे के माता-पिता ने इस हादसे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर आगे की जांच के लिए मामला दर्ज किया जाएगा.
मृतक की पहचान परलिया गांव (थाना डुग) के निवासी कलूलाल बागरिया के पुत्र प्रह्लाद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त बच्चे के माता-पिता खेत के दूसरे छोर पर काम में व्यस्त थे.