जयपुर। नगर निकायों के वार्ड परिसीमन और पंचायतीराज चुनावों को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में नगर निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी। उस समय राजनीतिक लाभ के लिए नियमों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से परिसीमन किया गया। अब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित में और पूरी पारदर्शिता के साथ परिसीमन की प्रक्रिया को सही कर रही है, तो कांग्रेस नेताओं को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसी हताशा और घबराहट के चलते वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
‘नियमों और प्रावधानों अनुसार हुआ परिसीमन’
मंत्री ने झाबर सिंह ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने नगर निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन में पूरी तरह नियमों और प्रावधानों का पालन किया है। इस प्रक्रिया में कहीं भी किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है। भारतीय जनता पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
खर्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब-जब निष्पक्ष व्यवस्था लागू की जाती है, तब-तब कांग्रेस को परेशानी होती है. भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी दबाव या बयानबाजी से विचलित हुए बिना नियमानुसार कार्य करती रहेगी।




