Wednesday, January 21, 2026
HomePush NotificationJhabar Singh Kharra का Govind Dotasra के बयान पर तीखा पलटवार, परिसीमन...

Jhabar Singh Kharra का Govind Dotasra के बयान पर तीखा पलटवार, परिसीमन को लेकर कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में परिसीमन के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नियमों और पारदर्शिता के साथ जनहित में परिसीमन कर रही है, जिसे कांग्रेस पचा नहीं पा रही और इसी हताशा में बयानबाजी कर रही है।

जयपुर। नगर निकायों के वार्ड परिसीमन और पंचायतीराज चुनावों को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में नगर निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी। उस समय राजनीतिक लाभ के लिए नियमों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से परिसीमन किया गया। अब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित में और पूरी पारदर्शिता के साथ परिसीमन की प्रक्रिया को सही कर रही है, तो कांग्रेस नेताओं को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसी हताशा और घबराहट के चलते वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

‘नियमों और प्रावधानों अनुसार हुआ परिसीमन’

मंत्री ने झाबर सिंह ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने नगर निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन में पूरी तरह नियमों और प्रावधानों का पालन किया है। इस प्रक्रिया में कहीं भी किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है। भारतीय जनता पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

खर्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब-जब निष्पक्ष व्यवस्था लागू की जाती है, तब-तब कांग्रेस को परेशानी होती है. भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी दबाव या बयानबाजी से विचलित हुए बिना नियमानुसार कार्य करती रहेगी।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: भाजपा प्रदेश कार्यालय में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने की कार्यकर्ता सुनवाई, मौके पर ही अधिकारी को मिलाया फोन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular