Monday, November 18, 2024
Homeताजा खबरJEE Main 2024 Toppers List : किसान का बेटा बना जेईई मेन्स...

JEE Main 2024 Toppers List : किसान का बेटा बना जेईई मेन्स का टॉपर,बेटे की सफलता पर पिता ने कही ये बात

वाशिम, महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक किसान के बेटे नीलकृष्ण गजरे ने पिछले 2 वर्षों की कड़ी मेहनत और लगन के बूते संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स में पूरे भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है.वाशिम के सुदूर गांव बेलखेड के निवासी नीलकृष्ण ने परीक्षा की तैयारी के लिए कठोर परिश्रम करते हुए हर दिन लगभग 10 घंटे पढ़ाई की.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन्स के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए.

खेल में किया अच्छा प्रदर्शन

नीलकृष्ण के पिता निर्मल गजरे ने फोन पर पीटीआई से कहा कि बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं.उन्होंने बताया कि नीलकृष्ण ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अकोला के राजेश्वर कॉन्वेंट स्कूल और वाशिम के करंजा लाड के जे.सी. हाई स्कूल से की. इस दौरान वह अपनी एक रिश्तेदार के यहां रहा. नीलकृष्ण हमेशा से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है और खेल में भी उसका प्रदर्शन अच्छा था.उसने तीरंदाजी में जिला और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगियों में भी भाग लिया.”

सुबह 4 बजे उठकर की पढ़ाई

नीलकृष्ण वर्तमान में शेगांव के श्री ज्ञानेश्वर मस्कुजी बुरुंगले विज्ञान एवं कला कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है.गजरे ने कहा कि वह सुबह 4 बजे उठ जाता है जिसके बाद दो घंटे पढ़ाई करता और प्राणायाम करता है.और फिर सुबह 8:30 बजे से पढ़ाई शुरू करते हैं,वह रात 10 बजे तक सो जाता है.

”IIT बॉम्बे में पढ़ने की है इच्छा”

अपने बेटे की सफलता पर बेहद खुश गजरे ने कहा, ‘‘ मैं चाहता था कि वह पढ़ाई और जीवन में कुछ अच्छा करे और मैं उसे इसके लिए प्रेरित करता था.मैं चाहता हूं कि वह हर चीज हासिल करे जो मैं कभी नहीं कर सका.नीलकृष्ण की चाहत IIT बॉम्बे में पढ़ने की है और वह जरूर वैज्ञानिक बनेगा”अपने सपनों को हासिल करने के पहले पड़ाव को पार करने के बाद नीलकृष्ण शेगांव में जेईई-एडवांस्ड की तैयारी कर रहा है.यह परीक्षा अगले माह आयोजित की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments