JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के इस महीने के अंत में भारत की यात्रा करने की संभावना है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. अमेरिकी समाचार पत्र ‘पोलिटिको’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ” वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ इस महीने के अंत में भारत की यात्रा करेंगे. उपराष्ट्रपति के रूप में वेंस की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी. इससे पहले जेडी वेंस अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत पिछले महीने फ्रांस और जर्मनी गए थे.
बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस के माता-पिता कृष चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक के अंत में भारत से अमेरिका आए थे. उषा वेंस देश की द्वितीय महिला के रूप में पहली बार अपने पैतृक देश की यात्रा करेंगी.
उषा और जेडी की मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी. उषा एक वकील हैं. उन्होंने येल विश्वविद्यालय से स्नातक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है.
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झुलसाने लगी गर्मी, बाड़मेर और जालोर में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार