Snow Fall in Jammu Kashmir: श्रीनगर में पर्यटक स्थलों समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को हिमपात की ताजा घटना दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि इस बारिश से घाटी में वर्षा की भारी कमी में कुछ सुधार होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ-साथ बडगाम जिले के दूधपथरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई.
#WATCH | J&K | Sonamarg turns into a winter wonderland after it receives fresh snowfall. pic.twitter.com/vjfDa6KT5Y
— ANI (@ANI) February 20, 2025
80 प्रतिशत वर्षा की कमी
उन्होंने बताया कि शोपियां के हीरपोरा इलाके और बारामुला के उरी में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. कश्मीर में इस साल ज्यादातर शुष्क सर्दी की वजह से जनवरी व फरवरी के महीनों में लगभग 80 प्रतिशत वर्षा की कमी दर्ज की गई.
बारिश में कमी के कारण सूखे जैसी स्थिति
स्थानीय निवासी मेहराज अहमद ने कहा, ”हम बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे क्योंकि इस साल बारिश में कमी के कारण हम सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि थोड़ा ही सही लेकिन ताजा बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है.” अहमद ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में और अधिक बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.
#WATCH कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): कुपवाड़ा ज़िले के जिरहमा इलाके में ताजा हिमपात हुआ। pic.twitter.com/mtNuBd359Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
IMD ने जताया बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग ने गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया है. इसने कहा कि 21-23 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है, 24-25 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है और 26-28 फरवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. (भाषा)