Wednesday, September 3, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir में बारिश के कारण नदियां उफान पर, आज भी जारी...

Jammu Kashmir में बारिश के कारण नदियां उफान पर, आज भी जारी किया अलर्ट, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। एहतियातन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई।

Jammu Kashmir Weather : घाटी में हो रही बारिश के कारण कश्मीर की नदियों और अन्य जलस्त्रोतों का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने समूची घाटी में स्कूलों और कॉलेजों को आज के लिए बंद करने की भी घोषणा की है.

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि झेलम नदी और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं, लेकिन श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर जलस्त्रोतों में जलस्तर मंगलवार को शुरू हुई बारिश के बाद से 3 फुट बढ़ गया है.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ा है. अधिकारियों ने बताया, ‘भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.’

स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान

वहीं एहतियात के तौर पर आज समूचे कश्मीर में शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘खराब मौसम को देखते हुए एहतियात के तौर पर आज यानी बुधवार को कश्मीर संभाग के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.’

ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप की नीतियां भारत को चीन और रूस के नजदीक ले जा रही’, टैरिफ पर भड़के US के सांसद, 50 फीसदी शुल्क लगाने के पीछे बताई असल वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular