Tuesday, April 29, 2025
HomePush NotificationPahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला, कश्मीर में 87...

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला, कश्मीर में 87 में से ये 48 पर्यटक स्थल बंद

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इनमें दूधपथरी, कोकेरनाग, डकसुम, सिंथन टॉप, अचबल, बंगस घाटी और तोसामैदान जैसे संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं।

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में स्थित करीब 50 सार्वजनिक पार्क एहतियातन बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर कश्मीर के 87 सार्वजनिक उद्यानों में से 48 के द्वार बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की समीक्षा एक सतत प्रक्रिया है और आगामी दिनों में इस सूची में और स्थान जोड़े जा सकते हैं.

इन पर्यटन स्थलों को किया गया बंद

अधिकारियों ने बताया कि बंद किए गए पर्यटक स्थल कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में हैं और इनमें पिछले 10 साल में खोले गए कुछ नए स्थल भी शामिल हैं. पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित किए गए स्थानों में दूधपथरी, कोकेरनाग, डकसुम, सिंथन टॉप, अचबल, बंगस घाटी, मार्गन टॉप और तोसामैदान शामिल हैं.

मुगल गार्डन के द्वार किए गए बंद

अधिकारियों ने इस संबंध में कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया है लेकिन इन स्थानों पर प्रवेश रोक दिया गया है. दक्षिण कश्मीर के कई ‘मुगल गार्डन’ के द्वार बंद कर दिए गए हैं. इन पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले के एक सप्ताह बाद किया गया. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी हैकर्स का Rajasthan में साइबर अटैक, शिक्षा विभाग की वेबसाइट की हैक, पोस्टर अपलोड कर लिखा-‘पहलगाम कोई हमला नहीं था’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular