Sunday, April 27, 2025
HomePush NotificationPahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के पर्यटन को...

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के पर्यटन को भारी नुकसान, उधमपुर और रामबन में छाई वीरानी

Pahalgam Attack Impact on Tourism:पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा झटका लगा है। उधमपुर और रामबन जिलों के हिल स्टेशन, खासकर पटनीटॉप, पूरी तरह वीरान हो गए हैं।

Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के पर्यटन को भारी नुकसान पहुंचा है. इस आतंकी हमले ने पर्यटकों के मन में डर और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है. जिसके चलते पर्यटकों से गुलजार रहने वाले उधमपुर और रामबन जिलों के लोकप्रिय हिल स्टेशन पूरी तरह से वीरान पड़े हैं. आमतौर पर अप्रैल के समय पटनीटॉप के होटलों में 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी होती थी, लेकिन अब यहां कोई नहीं है. पूरा पटनीटॉप खाली पड़ा है. इसका सीधा असर इन क्षेत्रों के होटल व्यवसायियों, दुकानदारों और अन्य पर्यटन आधारित व्यवसायों पर पड़ा रहा है.

पटनीटॉप पड़ा है वीरान

पटनीटॉप में होटल मैनेजर राजेश ठाकुर ने बताया कि पटनीटॉप पूरी तरह से वीरान हो गया है. पहलगाम में जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भगवान का शुक्र है कि पटनीटॉप में आज तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई. हम अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा बल और पुलिस यहां गश्त जारी रखें. अप्रैल में पहले पटनीटॉप के सभी होटलों में 80% ऑक्यूपेंसी होती थी. लेकिन अब यहां कोई नहीं है. पूरा पटनीटॉप खाली पड़ा है. मैं सभी पर्यटकों से अपील करता हूं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. हमारा पटनीटॉप पूरी तरह से सुरक्षित है. यहां आएं और आनंद लें. सिविल प्रशासन और पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि वे पटनीटॉप को यथासंभव सुरक्षित रखेंगे.”

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular