Friday, January 9, 2026
HomePush NotificationJammu Kashmir में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम, सर्च...

Jammu Kashmir में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम, सर्च ऑपरेशन के दौरान राजौरी में 4 kg IED बरामद

Jammu Kashmir के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए करीब 4 किलोग्राम वजनी IED बरामद किया है. थानामंडी के डोरी माल कल्लर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। IED की पहचान के बाद उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। मौके से कुछ खोखे भी बरामद किए गए हैं।

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध संवर्धित विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद हुआ है. जिसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि थानामंडी में डोरी माल के कल्लर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध सामग्री मिली, जिसकी सुरक्षा बलों ने गहन जांच की. लगभग 4 किलोग्राम वजन की इस संदिग्ध सामग्री की पहचान IED के रूप में की गई. इसके बाद उपकरण को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया. मौके से कुछ खोखे भी बरामद किए गए, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है.

कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़

उधर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने सुदूर वन क्षेत्र में घेराबंदी मजबूत कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ बुधवार शाम बिलावर के काहोग गांव में हुई जब सुरक्षा बलों ने 2 से 3 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया .

करीब 1 घंटे तक चली गोलीबारी

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘SOG की कठुआ के कामध नाला के जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई है.’
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच 1 घंटे से अधिक समय तक तीव्र गोलीबारी चली. यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी के दौरान किसी आतंकवादी को गोली लगी या नहीं.

एक अधिकारी ने कहा, ‘शाम करीब 4 बजे, स्थानीय लोगों ने बिलावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामध नाला में एक आतंकवादी को देखा, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. वह वही आतंकवादी हो सकता है, जिसे आज सुबह धन्नू पैरोल में भी देखा गया था.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular