Saturday, August 9, 2025
HomePush NotificationKulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,...

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर, 9 दिन से जारी है एनकाउंटर

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रातभर चली मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए, जिनमें से 2 जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अब तक ऑपरेशन में 10 जवान घायल हो चुके हैं।

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ रातभर हुई गोलीबारी में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जिनमें से 2 शहीद हो गए. वहीं सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है. यह मुठभेड़ शनिवार को नौवें दिन भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 10 जवान घायल हुए हैं.

सेना के 2 जवान शहीद

भारतीय सेना की चोर ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए वीर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. भारतीयसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है. इसके साथ ही बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है.

अब तक 2 आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में एक जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद 1अगस्त को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था. मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच शुरुआती गोलीबारी के बाद, रात के लिए अभियान रोक दिया गया था, लेकिन घेराबंदी को मजबूत कर दिया गया और इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया. उन्होंने कहा कि शनिवार को जब गोलीबारी फिर से शुरू हुई, तो 2 आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान और उनके समूह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आतंकवाद के खिलाफ सबसे लंबा ऑपरेशन

यह इस साल कश्मीर घाटी में अब तक का सबसे लंबा आतंकवाद-रोधी अभियान है और जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे लंबे अभियानों में से एक है.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी 24 घंटे अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

ड्रोन और हेलीकॉप्टरों की ली जा रही मदद

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने दुर्गम वन क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है और पैरा कमांडो भी छिपे हुए आतंकवादियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Trump and Putin Meeting: रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर कराने की तैयारी! डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच कब और कहां होगी मुलाकात, जानें तारीख

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular