नई दिल्ली, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस व्यापार और निवेश समेत कई अहम क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए सोमवार से भारत की 4 दिवसीय यात्रा करेंगे. यह जमैका के प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और होलनेस ने बहुपक्षीय बैठकों से इतर कई बार मुलाकात की है.
पीएम मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की करेंगे बातचीत
विदेश मंत्रालय ने यात्रा की घोषणा करते हुए कहा, ”इस यात्रा से जमैका और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने, आर्थिक सहयोग बढ़ने और दीर्घकालीन जुड़ाव और गहरा होने की संभावना है.” होलनेस प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे.
कई समझौते साइन होने की उम्मीद
विदेश मंत्रालय ने कहा, ”यह यात्रा प्रधानमंत्री होलनेस को अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात करने और व्यापार एवं औद्योगिकी नेताओं से बातचीत करने का अवसर भी प्रदान करेगी. उसने बताया कि जमैका के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है जिससे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”भारत और जमैका मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों तथा क्रिकेट के प्रति जुनून में दिखाई देता है.”