Jalore Pihu Story: राजस्थान के जालोर की रहने वाली 27 वर्षीय प्रियंका उर्फ पीहू की कहानी इन दिनों इंटरनेट पर लोगों के दिलों को छू रही है. मौत से पहले वो लोगों को जीने का तरीका सिखा गईं. उनके आखिरी लम्हों की यादें आज भी हर किसी की आंखें नम कर रही हैं. कैंसर से जूझ रही पीहू ने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन पीहू ने अपनी जिंदादिली से दिखा दिया कि ज़िंदगी दर्द में भी मुस्कुराने का नाम है.
दर्द के बीच भी प्रियंका हमेशा मुस्कुराती रहीं
कैंसर ने भले ही प्रियंका की दुनिया उजाड़ दी हो, लेकिन जो नहीं छिन पाया वो थी उनकी मुस्कान और हौसला। दर्द के बीच भी प्रियंका हमेशा मुस्कुराती रहीं. प्रियंका हड्डियों के कैंसर से जूझ रही थीं। तमाम इलाज और कोशिशों के बावजूद बीमारी लगातार बढ़ती जा रही थी. डॉक्टरों ने आखिरकार परिवार को साफ शब्दों में कह दिया था कि अब प्रियंका के पास ज्यादा समय नहीं बचा है.
प्रियंका आखिरी पलों को करना चाहती थीं सेलिब्रेट
कई सर्जरी होने के बाद भी प्रियंका ठीक नहीं हो पा रही थीं, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. वो मुस्कुराते हुए कहती थीं- मैं अपने आखिरी पल हंसते हुए मनाना चाहती हूं. जाने से ठीक 7 दिन पहले पीहू ने पिता से ICU में केक लाने की जिद की थी. परिवार ने उनकी इस आखिरी ख्वाहिश को पूरा किया। ICU में केक लया गया, प्रियंका ने हंसते हुए केक काटा. आज उनकी वही मुस्कान और जिंदादिली हर किसी को भावुक कर रही है.
'पापा, एक केक ले आइए…'
— Puran Singh Jalore (@RajputPuranSi4) September 11, 2025
ICU में मनाया आखिरी बर्थडे,
सबको हौसला देते हुए विदा हो गई 27 साल की पीहू जिंदगी से जूझते हुए भी चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने वाली राजस्थान के जालौर जिले के आहोर की रहने वाली प्रियंका कंवर उर्फ पीहू अब इस दुनिया में नहीं हैं. हड्डियों के कैंसर से जूझ रही… pic.twitter.com/u8Hkkm7Pm2
जालोर के पचानवा गांव में जन्मी प्रियंका पढ़ने में काफी होशियार थीं. कर्नाटक के हुबली से उन्होंने BBA किया, फिर CA किया. हालांकि वो मेन एग्जाम पास नहीं कर पाईं. जनवरी 2023 में उनकी शादी रानीवाड़ा के भाटवास गांव में लक्ष्यराज सिंह भाटवास से हुई थी.
प्रियंका को हो गया था दुर्लभ कैंसर
शादी के कुछ समय बाद ही प्रियंका को पैरों में दर्द की शिकायत होने लगी. शुरुआत में तो इसे सामान्य मानकर अनदेखा किया गया, लेकिन धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा. फिर जांच कराई तो पता चला की उन्हें Ewing Sarcoma नामक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है. इसके बाद इलाज जारी रहा. मार्च 2023 में पहली सर्जरी हुई. इसके बाद जून 2024 में दूसरी और अगस्त 2024 में तीसरी सर्जरी हुई. तमाम इलाज और कोशिशों के बावजूद बीमारी बढ़ती जा रही थी. डॉक्टरों ने साफ कह दिया था की प्रियंका के पास अब ज्यादा समय नहीं है.
पिता बताते हैं कि प्रियंका को यह पता चल गया था कि अब उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. 25 अगस्त को जब सभी रिश्तेदार और ससुराल वाले अस्पताल आए, तो प्रियंका कहा- पापा केक लाओ…मैं अपने आखिरी पलों को यादगार बनाना चाहती हूं.
प्यारी मुस्कान लिए दुनिया को अलविदा कह गई प्रियंका
इसके बाद ICU में केक लाया और छोटा सा जश्न मनाया गया. प्रियंका ने केक काटा और परिवार के साथ आखिरी पलों को सेलिब्रेट किया, जिसको देखकर हर कोई भावुक था. प्रियंका सबको केक खिलाती रही. और यही कहती रही-‘मैं जल्द ठीक होकर घर जाऊंगी’, ये शब्द सुनकर भी परिवार और ससुराल वालों ने अपने आप को संभाले रखा और प्रियंका के सामने एक आंसू नहीं बहाया. वे मुस्कुराते रहे और हिम्मत देते रहे, 2 सितंबर को अचानक प्रियंका की तबीयत बिगड़ गई और चेहरे पर वही प्यारी मुस्कान लिए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।