Wednesday, November 19, 2025
HomePush NotificationJaishankar Vladimir Putin Meet: पुतिन के भारत दौरे से पहले मॉस्को में...

Jaishankar Vladimir Putin Meet: पुतिन के भारत दौरे से पहले मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रूसी राष्ट्रपति से की मुलाकात

Jaishankar Vladimir Putin Meet: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मॉस्को में मुलाकात की, इस दौरान उन्हें आगामी भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी दी। जयशंकर ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन पुतिन तक पहुंचाया और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

Jaishankar Vladimir Putin Meet: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और उन्हें आगामी वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया. सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, पुतिन ने ‘क्रेमलिन’ स्थित सीनेट पैलेस के प्रतिनिधि कार्यालय में जयशंकर से हाथ मिलाया और उनका स्वागत किया.

पुतिन से मुलाकात के बाद जयशंकर ने कही ये बात

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘आज मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उनका अभिवादन किया.’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘उन्हें आगामी वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया. क्षेत्रीय व वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. हमारे संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए उनके दृष्टिकोण और मार्गदर्शन को बहुत महत्व देता हूं.’

पुतिन और जयशंकर की मुलाकात का वीडियो जारी

क्रेमलिन की ओर से जारी किए गए वीडियो में पुतिन जयशंकर का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ भारतीय राजदूत विनय कुमार और संयुक्त सचिव मयंक सिंह भी थे. यह बैठक पुतिन की साल के अंत में प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले हुई है. रूसी राष्ट्रपति के 5 दिसंबर के आसपास भारत आने की उम्मीद है. जयशंकर ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ विस्तृत बातचीत की थी.

SCO देशों के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों से की मुलाकात

इससे पहले, जयशंकर ने ‘SCO’ सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल के अन्य प्रमुखों के साथ राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की. इस बैठक में रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन, ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ, बेलारूस के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर तुर्चिन, कजाकिस्तान के ओलजस बेक्टेनोव, किर्गिस्तान के एडिलबेक कासिमलियेव, ताजिकिस्तान के कोखिर रसूलजोदा और उज्बेकिस्तान के अब्दुल्ला अरिपोव के साथ-साथ पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार और एससीओ महासचिव नुरलान यरमेकबायेव भी शामिल हुए.

जयशंकर ने एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) से इतर मंगोलिया के प्रधानमंत्री गोम्बोजाविन ज़ंदनशतार और कतर के प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल सानी से भी मुलाकात की. उन्होंने एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक की मेजबानी के लिए रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्तिन को धन्यवाद दिया और उनके आतिथ्य की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें: Anmol Bishnoi News: लॉरेंस विश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल विश्नोई को लाया जा रहा भारत, बाबा सिद्दीकी, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular