Operation Sindoor News: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवारों के 10 लोगों की मौत हुई है. मसूद ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. बहावलपुर में बहावलपुर में उसके संगठन के मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी मारे गए हैं.
आतंकी मसूद अजहर के परिवार का खात्मा
अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश सरगना की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के 5 अन्य बच्चे शामिल हैं. हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां और 2 अन्य करीबी साथियों की भी जान चली गई.
परिवार के सदस्यों की मौत पर फूट-फूटकर रोया मसूद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में अपनों के मारे जाने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोया. हमले के बाद दुखी अजहर ने कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में मैं भी मारा जाता. भारत के हमले में आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल की भी मौत हुई है. कारी इकबाल ही कोटली में चलने वाले टैरर कैंपों का कमांडर था. कारी इकबाल के साथ हमले में 10 अन्य आतंकवादी भी मारे गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर रूस ने जताई चिंता, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात