Jaisalmer Pakistan Spy: जैसलमेर जिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांधन इलाके में DRDO गेस्ट हाउस के प्रबंधक के पद पर तैनात है.
महेंद्र प्रसाद से की जाएगी संयुक्त पूछताछ
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने कहा, ‘प्रसाद को सोमवार को हिरासत में लिया गया था. आज उससे संयुक्त पूछताछ की जाएगी. महेंद्र प्रसाद पर क्षेत्र में रणनीतिक अभियानों और गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी देने का संदेह है.’
पोकरण फायरिंग रेंज में होता है मिसाइलों,हथियारों का परीक्षण
उल्लेखनीय है कि DRDO जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण करता है और इस प्रक्रिया में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारी गेस्ट हाउस में ठहरते हैं.