Tuesday, August 5, 2025
HomePush NotificationJaisalmer में जासूसी के शक में DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर को...

Jaisalmer में जासूसी के शक में DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर को पकड़ा, पाकिस्तान भेज रहा था खुफिया जानकारी

Jaisalmer Pak Spy: राजस्थान के जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा का निवासी है और चांधन क्षेत्र में तैनात था। पुलिस के मुताबिक, उस पर सैन्य अभियानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने का शक है।

Jaisalmer Pakistan Spy: जैसलमेर जिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांधन इलाके में DRDO गेस्ट हाउस के प्रबंधक के पद पर तैनात है.

महेंद्र प्रसाद से की जाएगी संयुक्त पूछताछ

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने कहा, ‘प्रसाद को सोमवार को हिरासत में लिया गया था. आज उससे संयुक्त पूछताछ की जाएगी. महेंद्र प्रसाद पर क्षेत्र में रणनीतिक अभियानों और गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी देने का संदेह है.’

पोकरण फायरिंग रेंज में होता है मिसाइलों,हथियारों का परीक्षण

उल्लेखनीय है कि DRDO जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण करता है और इस प्रक्रिया में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारी गेस्ट हाउस में ठहरते हैं.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Death: शिबू सोरेन का आज पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि के लिए विधानसभा में रखा गया पार्थिव शरीर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular