जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने ज्वेलरी शॉप पर चोरी करने वाली महिला चोर गैंग की मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार महिला चोर से गिरोह की अन्य महिलाओं के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। महिला चोर गिरोह खरीदारी करने के बहाने से ज्वेलरी शॉप पर जाती थी और बातों में उलझाकर गहने चोरी कर फरार हो जाती थी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर गैंग की मास्टर माइंड महिला को कोटा से दबोचा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि चोरी से मिलने वाली रकम से ये मौज-मस्ती और अपने महंगे शौक पूरे करती थी।
मास्ट माइंड महिला को कोटा से दबोचा
DCP (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया की महिला चोर गैंग ने 3 जनवरी को जगतपुरा बाजार में स्थित श्याम ज्वैलर्स शॉप पर तीन महिलाएं खरीदारी के बहाने से गई और पायल की एक ट्रे चोरी कर फरार हो गई। महिलाओं के जाने के बाद पीड़ित ने सामान संभाला तो एक पायल की ट्रे गायब मिली। जिसके बाद पीड़ित के बेटे ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए महिला चोर गिरोह की मास्टर माइंड नीरु उर्फ सोन्या (38) निवासी कल्याणपुरा सिमलिया ,कोटा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वारदात में शामिल दो अन्य महिलाओं की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला आरोपी को चिह्नित किया। इसके बाद पीछा कर कोटा में दबिश देकर पकड़ा। उसके कब्जे से ज्वेलर शॉप से चुराई चांदी की 6 पायल जब्त की गई हैं।

कई राज्यों में वारदात करना कबूला
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार महिला नीरु ने अपनी रिश्तेदार महिला मौसम और गुड्डूी के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप में चोरी करना स्वीकार किया है और ये कई राज्यो में दूकानदार को बातों में उलझाकर महंगे सोने के आभूषण चोरी कर चुकी है। शातिर चोर महिला चोरी के माल को बेचकर अपना और परिवार का खर्चा चलाने के साथ मौज-मस्ती में पैसे उड़ाती थी। महिला अपनी गैंग के साथ एयरपोर्ट इलाके के अलावा प्रताप नगर,झोटवाड़ा, में भी ज्वेलरी शॉप पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं की तलाश करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: 17 लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच CST टीम की कार्रवाई 85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद




