Jaipur News: जौहरी बाजार में शुक्रवार को नगर निगम हैरिटेज की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इस कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने बाजार को पूरी तरह से बंद करवा दिया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों बड़ी चोपड़ की ओर भी गए. जहां उन्होंने अन्य बाजारों को भी बंद करवा दिया.
निगम हैरिटेज की टीम ने बाजार में स्थित 6 कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. जानकारी के मुताबिक कुल 19 कॉम्प्लेक्स को अवैध करार दिया गया है, जिनका मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. व्यापारियों का आरोप है कि इस कार्रवाई से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. साथ ही उनको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. व्यापारियों ने निगम प्रशासन से कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग की है. वहीं निगम हैरिटेज के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है.
व्यापारियों और प्रशासन के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस और प्रशासन व्यापारियों से समझाइश का प्रयास कर रहा है. हालांकि व्यापारियों का विरोध जारी है और वे कार्रवाई रुकवाने की मांग पर अड़े हैं. इसके साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे.
इस खबर को भी पढ़ें: Empuraan Controversy: एम्पुरान के निर्माता पर ईडी का शिकंजा, फेमा के उल्लंघन मामले में गोपालन की चिटफंड कंपनी पर छापे मारे