जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए ने 3 लोगों पर हमला कर दिया. घंटों के अभियान के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
तेंदुए ने 3 लोगों पर किया हमला
उप वन संरक्षक जगदीश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को विद्याधर नगर में एक तेंदुए के घुसने की सूचना मिली जिसके बाद तलाशी अभियान के दौरान तेंदुआ CPWD के सरकारी अतिथि गृह के बगीचे में मिला. उन्होंने बताया कि तेंदुआ सड़क पर आया और 3 लोगों पर हमला कर दिया. इलाके में भीड़ जमा हो गई और जानवर का पीछा कर उसका वीडियो बनाने लगी.वन विभाग के अलावा पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल भी मौके पर पहुंच गया. बाद में तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया गया.
तेंदुओं की लगातार बढ़ रही संख्या
गुप्ता ने बताया कि नाहरगढ़ वन क्षेत्र का बड़ा हिस्सा विद्याधर नगर क्षेत्र से जुड़ा है ऐसे में भोजन की तलाश में तेंदुओं के आने-जाने की आशंका बनी रहती है.
वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिनमें झालाना, आमागढ़ और नाहरगढ़ वन क्षेत्र में करीब 75 तेंदुए हैं. सबसे ज्यादा 45 तेंदुए झालाना में हैं. वहीं, 20 से ज्यादा तेंदुए आमागढ़ के जंगलों में हैं. आकड़ों के अनुसार पूरे राजस्थान में अनुमानित 920 से अधिक तेंदुए हैं.