Jaipur SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल (SMS) में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो ICU वार्ड में आग लग गई. इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई. हादसा रात में करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ. जब आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम से अचानक धुआं उठने लगा. बताया जा रहा है कि वहां मेडिकल पेपर, ब्लैड सैंपल ट्यूब और ICU वार्ड से जुड़ा अन्य सामान रखा हुआ था. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम अस्पताल पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.
#WATCH जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। pic.twitter.com/1DxhDA0vjT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
अस्पताल कर्मचारियों और तीमारदारों ने मरीजों को निकाला बाहर
आग लगने से इमारत में अफरा-तफरी मच गई, धुआं तेजी से पूरी मंजिल पर फैल गया और मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के तीमारदारों ने मरीजों को बाहर निकाला। यहां तक कि उन्हें उनके बिस्तरों सहित इमारत से बाहर भी पहुंचाया गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
#WATCH जयपुर, राजस्थान | सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 6 मरीजों की मौत हो गई। pic.twitter.com/exDdx1Q5to
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
आग की लपटों के कारण नहीं जा सके अंदर
घटनास्थल पर मौजूद वार्ड बॉय विकास ने बताया कि आग के विकराल होने से पहले उन्होंने और अन्य कर्मचारियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया. जब हमें आग की खबर मिली, तब हम ऑपरेशन थिएटर में थे, इसलिए हम तुरंत सेंटर के अंदर मौजूद लोगों को बचाने के लिए दौड़े. हम कम से कम 3-4 मरीजों को बचाने में कामयाब रहे. हालांकि, आग की लपटें तेज होने के कारण, हम इमारत के अंदर नहीं जा सके। हमने ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की. पुलिस बाद में पहुंची, लेकिन भारी धुएं के कारण वे तुरंत इमारत में नहीं जा सके. जब दमकल की टीम पहुंची, तो पूरा वार्ड धुएं से घिरा हुआ था. दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए इमारत के दूसरी तरफ की एक खिड़की तोड़नी पड़ी.
आग लगने के बाद निकलने लगी जहरीली गैसें
सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS) में भीषण आग लगने की घटना पर SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा, “ट्रोमा सेंटर के दूसरे मंजिल पर 2 ICU है- सेमी ICU और ट्रोमा ICU है. जहां पर 24 मरीज थे. सेमी ICU में 13 मरीज थे और ट्रोमा ICU में 11 मरीज थे तो ट्रोमा ICU में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसकी वजह से ज़हरीली गैसें निकल रही थीं, और उसमें अधिकतर मरीज गंभीर होते है और कोमा में होते हैं. हमने तुरंत बचाव किया और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया. लेकिन उनमें 6 जो काफी गंभीर मरीज थे उन्हें हम बचा नहीं पाए। 5 मरीज की हालत अब भी गंभीर हैं”
#WATCH जयपुर (राजस्थान): शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर SMS अस्पताल ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा, "ट्रोमा सेंटर के दूसरे मंजिल पर दो ICU है- सेमी ICU और ट्रोमा ICU है। जहां पर 24 मरीज थे। सेमी ICU में 13 मरीज थे और ट्रोमा ICU में 11 मरीज… https://t.co/3ZhJsSGxmu pic.twitter.com/Ke0vRhlv9d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
आग लगने के कारण पूरे ICU में छाया अंधेरा
SMS में भीषण आग लगने की घटना पर आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने बताया कि आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया. डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला. सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं. ये बहुत ही दुखद घटना है.”
#WATCH जयपुर (राजस्थान): शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने कहा, "आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया। डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला। सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं। ये बहुत ही दुखद… pic.twitter.com/HFEN37SUxx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग लगने का कारण
SMS अस्पताल में हुए भीषण आग लगने से हुए हादसे पर जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, “FSL टीम की जांच में सामने आएगा कि आग लगने का क्या कारण रहा? प्रथम दृष्टया लगा रहा है ये हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है, लेकिन उसका फाइनल कारण जांच के बाद ही पता लगा पाएगा. 6 लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है. मृतक के शव को शवगृह में शिफ्ट कराया गया है. जब सब चीजे हो जाएंगी तो शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.’
#WATCH जयपुर (राजस्थान): सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, "हमारे FSL टीम की जांच में सामने आएगा कि आग लगने का क्या कारण रहा? प्रथम दृष्टया ये रहा कि शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन उसका फाइनल कारण जांच के बाद ही पता लगा… pic.twitter.com/6uKRTmXxNz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025