Monday, July 14, 2025
HomePush NotificationJaipur निवासी प्रकाश जोशी का अफ्रीकी देश माली में अपहरण, परिवार ने...

Jaipur निवासी प्रकाश जोशी का अफ्रीकी देश माली में अपहरण, परिवार ने केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार

Prakash Joshi Kidnapped in Mali: जयपुर निवासी प्रकाश जोशी को 1 जुलाई को पश्चिम अफ्रीकी देश माली में ‘डायमंड सीमेंट फैक्ट्री’ परिसर से अगवा कर लिया गया। वे हाल ही में वहां महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हुए थे। परिवार की जोशी से आखिरी बात 30 जून को हुई थी। इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया। अब उनकी पत्नी सुमन जोशी और बेटी चित्रा ने केंद्र सरकार से उनकी रिहाई के लिए मदद की गुहार लगाई है।

Prakash Joshi Kidnapped in Mali: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में 1 जुलाई को अगवा किए गए 3 भारतीय नागरिकों में शामिल जयपुर निवासी प्रकाश जोशी (61) के परिवार ने भारत सरकार से उनकी रिहाई के लिए प्रयास तेज करने का अनुरोध किया है. प्रकाश जोशी की पत्नी सुमन जोशी ने बताया कि उनके पति ने 5 जून को माली स्थित ‘डायमंड सीमेंट फैक्ट्री’ में महाप्रबंधक के पद पर कार्यभार संभाला था. उनकी अपने पति से आखिरी बार 30 जून को बात हुई थी. उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने उनसे जल्द से जल्द घर लौटने को कहा. इसके बाद उनका फोन नहीं मिल रहा था. मुझे लगा कि नेटवर्क में कोई समस्या है, लेकिन 2 जुलाई को मेरी बेटी को उनके अपहरण की जानकारी मिली.’

जोशी का 1 जुलाई की सुबह उस कारखाना परिसर से अगवा कर लिया गया जहां वे काम करते थे. कारखाने के अधिकारियों ने उनकी बेटी चित्रा जोशी को फोन कर घटना की जानकारी दी. परिवार को उनके ठिकाने या आतंकवादियों की मांगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

भारत सरकार से सुरक्षित रिहाई के प्रयास तेज करने की मांग

सुमन ने कहा, ‘हम विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. हम भारत सरकार से उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास तेज करने की मांग करते हैं. हमें नहीं पता कि वह कहां हैं और किस हालत में हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को उस कमरे की तलाशी ली जहां वह ठहरे हुए थे और उनका पासपोर्ट और अन्य सामान बरामद हुआ. शुरू में कंपनी के अधिकारी कह रहे थे कि मेरे पति सुरक्षित हैं, लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें जोशी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’ परिवार के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य के अन्य नेताओं से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कही थी ये बात

विदेश मंत्रालय ने 2 जुलाई को बयान जारी कर कहा कि हथियारबंद हमलावरों के मूह ने फैक्ट्री परिसर में एक सुनियोजित हमला किया और 3 भारतीय नागरिकों को बंधक बना लिया. इसमें कहा गया है कि पश्चिमी और मध्य माली के कई स्थानों पर स्थित सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों पर 1 जुलाई को आतंकवादियों ने हमला किया. इसके अनुसार, ‘बामाको स्थित भारतीय दूतावास माली सरकार के संबंधित अधिकारियों, स्थानीय एजेंसियों और डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन के साथ निरंतर संपर्क में है. दूतावास अगवा किए गए भारतीय नागरिकों के परिजनों के भी संपर्क में है.’

इसे भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी की यात्रा आज होगी शुरू, कितने बजे होगी अनडॉकिंग, जानें पृथ्वी पर लौटने की पूरी प्रक्रिया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular