Jaipur RAS Murder: जयपुर में RAS अधिकारी शंकरलाल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां RAC के जवान ने RAS ऑफिसर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने शंकरलाल को 8 गोलिया मारी. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्या के बाद आरोपी अजय कटारिया ने फुलेरा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. कथित तौर दोनों जीजा-साले बताए जा रहे हैं.
8 गोलियां मारकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बगरू थाना इलाके के वाटिका इंफोटेक सिटी में मंगलवार अलसुबह हुई. RAS अधिकारी शंकरलाल बलाई लेबर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. जिस समय अजय कटारिया ने शंकरलाल पर गोलियां बरसाई वो उस समय मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी RAC की 12वीं बटालियन में तैनात है.
सगाई टूटने से नाराज था अजय
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अजय की सगाई शंकरलाल की चचेरी बहन से हुई थी, लेकिन बाद में वह सगाई टूट गई. अजय को शक था कि सगाई शंकरलाल के कारण टूटी है. जिसके चलते वह नाराज हो गया. मंगलवार सुबह उसने पहुंच शंकरलाल की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने करीब 8 गोलियां चलाई.
आरोपी ने थाने जाकर खुद किया सरेंडर
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद फुलेरा थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को जब वारदात के बारे में बताया तो पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ें: Jaisalmer में जासूसी के शक में DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर को पकड़ा, पाकिस्तान भेज रहा था खुफिया जानकारी