Tuesday, August 5, 2025
HomePush NotificationJaipur में RAC जवान ने RAS ऑफिसर जीजा की गोली मारकर की...

Jaipur में RAC जवान ने RAS ऑफिसर जीजा की गोली मारकर की हत्या, थाने पहुंचकर खुद किया सरेंडर, प्रारंभिक जांच वारदात के बीच सामने आई ये वजह

Jaipur RAS Officer Murder: जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब RAC जवान अजय कटारिया ने रिश्ते में जीजा और RAS अधिकारी शंकरलाल बलाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने फुलेरा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Jaipur RAS Murder: जयपुर में RAS अधिकारी शंकरलाल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां RAC के जवान ने RAS ऑफिसर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने शंकरलाल को 8 गोलिया मारी. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. हत्या के बाद आरोपी अजय कटारिया ने फुलेरा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. कथित तौर दोनों जीजा-साले बताए जा रहे हैं.

8 गोलियां मारकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बगरू थाना इलाके के वाटिका इंफोटेक सिटी में मंगलवार अलसुबह हुई. RAS अधिकारी शंकरलाल बलाई लेबर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. जिस समय अजय कटारिया ने शंकरलाल पर गोलियां बरसाई वो उस समय मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी RAC की 12वीं बटालियन में तैनात है.

सगाई टूटने से नाराज था अजय

शुरुआती जांच में सामने आया है कि अजय की सगाई शंकरलाल की चचेरी बहन से हुई थी, लेकिन बाद में वह सगाई टूट गई. अजय को शक था कि सगाई शंकरलाल के कारण टूटी है. जिसके चलते वह नाराज हो गया. मंगलवार सुबह उसने पहुंच शंकरलाल की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने करीब 8 गोलियां चलाई.

आरोपी ने थाने जाकर खुद किया सरेंडर

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद फुलेरा थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को जब वारदात के बारे में बताया तो पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई.

ये भी पढ़ें: Jaisalmer में जासूसी के शक में DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर को पकड़ा, पाकिस्तान भेज रहा था खुफिया जानकारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular