President Droupadi Murmu In Jaipur: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर आज जयपुर पहुंची. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डॉ.प्रेम चंद बैरवा भी मौजूद रहे.
Governor of Rajasthan Shri Haribhau Kisanrao Bagde, Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma and Deputy Chief Ministers Smt Diya Kumari and Dr Prem Chand Bairwa received President Droupadi Murmu on her arrival in Jaipur. pic.twitter.com/nCjkV8zTYs
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 16, 2026
हनुमान महायज्ञ में हो रहीं शामिल
राष्ट्रपति फिलहाल सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा में आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल हो रही हैं. इसी कार्यक्रम के साथ जगद्गुरू रामभद्राचार्य के सानिध्य में 8 जनवरी से चल रही श्रीराम कथा और महायज्ञ का समापन भी होगा.
।। नमो राघवाय ।।
— Jagadguru Rambhadracharya Ji (Official) (@JagadguruJi) January 16, 2026
पूज्यपाद जगद्गुरु जी द्वारा राष्ट्रवंदना के विराट अनुष्ठान की पूर्णाहुति के अवसर पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी का आगमन।
जयपुर की पावन धरा आपका हार्दिक अभिनंदन है। pic.twitter.com/dvraqLyphq
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कई सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है. जयपुर पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, एयरपोर्ट रोड, जेएलएन (JLN) मार्ग, सिविल लाइंस और सीकर रोड जैसे प्रमुख रास्तों पर दोपहर से शाम तक यातायात का भारी दबाव रहेगा. खासकर नींदड़ (हरमाड़ा) क्षेत्र में VVIP मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अजमेर-सीकर एक्सप्रेसवे और उससे सटे लिंक रोड पर आवाजाही प्रभावित हो सकती है.
16 जनवरी, 2026 को हरमाडा, जयपुर में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम हेतु आमजन की सुविधा हेतु विशेष यातायात व्यवस्था सूचना।
— Jaipur Police (@jaipur_police) January 15, 2026
कृपया वैकल्पिक मार्ग अपनाएं एवं यातायात व पार्किंग निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।#TrafficAlert #JaipurPolice pic.twitter.com/aSrS47CZ7e
शाम को दिल्ली लौटेंगी वापस
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के बाद शाम 5:50 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और ट्रैफिक विभाग अलर्ट पर है और आम लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें.
ये भी पढ़ें: ‘BJP विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है’, अखिलेश यादव बोले-‘सत्ता भी भाजपाइयों को सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही चाहिए’




