Friday, January 16, 2026
HomePush NotificationPresident Droupadi Murmu In Jaipur: हनुमान महायज्ञ में शामिल हो रहीं राष्ट्रपति...

President Droupadi Murmu In Jaipur: हनुमान महायज्ञ में शामिल हो रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, शहर में कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति नींदड़ (हरमाड़ा) में आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ और श्रीराम कथा के समापन समारोह में शामिल हो रही हैं।

President Droupadi Murmu In Jaipur: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर आज जयपुर पहुंची. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डॉ.प्रेम चंद बैरवा भी मौजूद रहे.

हनुमान महायज्ञ में हो रहीं शामिल

राष्ट्रपति फिलहाल सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा में आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल हो रही हैं. इसी कार्यक्रम के साथ जगद्गुरू रामभद्राचार्य के सानिध्य में 8 जनवरी से चल रही श्रीराम कथा और महायज्ञ का समापन भी होगा.

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कई सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है. जयपुर पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, एयरपोर्ट रोड, जेएलएन (JLN) मार्ग, सिविल लाइंस और सीकर रोड जैसे प्रमुख रास्तों पर दोपहर से शाम तक यातायात का भारी दबाव रहेगा. खासकर नींदड़ (हरमाड़ा) क्षेत्र में VVIP मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अजमेर-सीकर एक्सप्रेसवे और उससे सटे लिंक रोड पर आवाजाही प्रभावित हो सकती है.

शाम को दिल्ली लौटेंगी वापस

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के बाद शाम 5:50 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और ट्रैफिक विभाग अलर्ट पर है और आम लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें.

ये भी पढ़ें: ‘BJP विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है’, अखिलेश यादव बोले-‘सत्ता भी भाजपाइयों को सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही चाहिए’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular