Jaipur News: जयपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लेपर्ड देखे जाने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि लेपर्ड पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 11 नंबर बंगले के पास दिखाई दिया और इसके बाद जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी आवास में घुस गया।
रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम
मंत्री के सरकारी आवास में पैंथर घुसन की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. DCF विजयपाल सिंह, रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत समेत स्पेशल रेस्क्यू टीम लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने और सुरक्षित पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.
CCTV में कैद हुआ पैंथर
मंत्री के आवास में पैंथर घुसने का एक CCTV फुटेज में भी सामने आया है. जिसमें आप पैंथर को दौड़ता हुआ देख सकते हैं. गौरतलब है कि सिविल लाइंस क्षेत्र में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास सहित कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास स्थित हैं, ऐसे में वन विभाग पूरी सावधानी के साथ सर्च ऑपरेशन चला रहा है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार आज 10वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 19 मंत्री भी ले सकते शपथ




