Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए हैं. मारे गए लोगों में जयपुर निवासी नीरज उधवानी भी शामिल हैं. नीरज की मौत की खबर से घर पर मातम पसर गया है. अधिकारियों के मुताबिक, मृतक का राजधानी में मॉडल टाउन इलाके के फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में घर है जहां उनका परिवार रहता है. उन्होंने बताया कि नीरज उधवानी (33) और उनकी पत्नी आयुषी मंगलवार को पहलगाम में थे जहां आतंकियों ने हमला कर नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी. नीरज उधवानी का पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर लाया जाएगा.
दुबई में CA के तौर पर काम करता था नीरज
मृतक के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में CA के तौर पर काम कर रहे थे और वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे. उन्होंने बताया, ‘हमें नीरज की पत्नी से सूचना मिली कि उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी है.’दिनेश ने बताया कि नीरज कश्मीर से लौटने के बाद वापस दुबई जाने वाला था. नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी के साथ हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही उनके रिश्तेदारों ने घर जाकर परिवार को सांत्वना दी.
मृतक की मां ने की आतंकियों को फांसी देने की मांग
मृतक की मां ज्योति ने हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए मृत्युदंड की मांग की. उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों को फांसी दी जानी चाहिए. भारत के सभी लोगों में भाईचारा है. कोई हिंदू ऐसी घटना कभी नहीं करेगा. नीरज दुबई से एक शादी में शामिल होने आया था और कश्मीर चला गया. मैंने सोमवार को उससे बात की. वह 5 दिन बाद वापस आने वाला था.’ नीरज के पिता की करीब दस साल पहले मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इनमें ज्यादातर पर्यटक हैं.
इसे भी पढ़ें: RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी टक्कर, जानें कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड ?