जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने अलग-अलग दो बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी व डकैती के मामले में दो साल से फरार चल रहे वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस वाहन चोर की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चुराई गई 4 रॉयल इनफील्ड मोटरसाईकिल समेंत चार अन्य बाइक बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से अन्य वाहन चोरी के बारे में गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है। संभावन जताई जा रही है कि आरोपी से अन्य कई वाहन चोरी की वारदात खुल सकती है।
इनफील्ड समेत 6 बाइक बरामद
पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी और वांछित चल रहे अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर संघर्षरत बालक को निरुद्व कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया की नाबालिग बालक अपने साथी अजय सैन के साथ मिलकर शहर से मोटरसाईकिल चुराते और उन्हे सस्ते दामों में ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिग की निशानदेही कानोता,खो नागोरियान, आदर्श नगर ,मुरलीपुरा,महेश नगर से चोरी की गई चार रॉयल इनफील्ड समेंत 6 मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस आरोपी अजय सैन की तलाश कर रहीं है।
इन नंबरों की बाइक हुई बरामद
पुलिस ने मुरलीपुरा से चोरी हुई 24BH 7797J , जामडोली से RJ60 SB 1544,खो नागोरियान से RJ14 YK 8402,वही से दूसरी बाइक RJ14 JR 9683 व महेश नगर इलाके से RJ नगर इलाके से RJ52 SG 3939 बरामद की है।
डकैती मामले में फरार चल रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार
वहीं कानोता पुलिस ने डकैती के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश मनीष शर्मा (32) पुत्र ओमप्रकाश ,हल्दिनियों की ढाणी, लक्ष्मीपुरा कानोता निवासी को हिरासत में ले लिया है। बताया है गिरफ्तार अभियुक्त मनीष शर्मा के खिलाफ कानोता ,बस्सी ,प्रतान नगर,सदर दौसा में 13 अपराधिक मामले पूर्व में दर्ज है आरोपी करीब दो साल से डकैती के मामले सहित दो अन्य मामले में फरार चल रहा था और अलग-अलग जगहों पर ठिकाने बदल कर पुलिस को चक्का दे रहा था।




