Monday, January 19, 2026
HomePush NotificationJaipur News: हिस्ट्रीशीटर ने घर के बाहर बैठे युवक पर चलाई गोली,...

Jaipur News: हिस्ट्रीशीटर ने घर के बाहर बैठे युवक पर चलाई गोली, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार, स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Jaipur Crime News: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने घर के बाहर बैठे युवक पर गोली चला दी. गोली युवक की जांघ में लगी, जिसे इलाज के लिए SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी रवि मेहरा वारदात के बाद फरार हो गया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सोमवार सुबह आदतन बदमाश ने घर के बाहर बैठे एक युवक पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। युवक की चीख-पुकार की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया थाना इलाके में स्थित गंगापोल इलाके में सोमवार सुबह 9 बजे बबलू महावर (30) अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) अपने साथी के साथ बाइक पर आया और बबलू पर गोली चला दी। गोली बबलू महावर की जांघ पर लगी। पुलिस छानबीन में सामने आया है कि आरोपी रवि मेहरा ने गोली बबलू के चचेरे भाई अजय पर चलाई थी, लेकिन अजय तुरंत उसके निशाने से हट गया और गोली बबलू को लग गई। गोली चलाने के बाद रवि अपने साथ के साथ बाइक से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में बबलू को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद सैकड़ों कॉलोनी वासियों ने थाने के बाहर एकजुट होकर आरोपी की गिरफ्तार के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और उसकी परेड निकालने के साथ सुरक्षा की मांग की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रवि 15 दिन पहले भी इलाके में हवाई फायरिंग करके गया था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और उसके हौसले ओर बुलंद हो गए। थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि आरोपी रवि मेहरा थाना इलाके का आदतन बदमाश है और पुरानी रंजिश के चलते उसने बबलू पर गोली चलाई है। आरोपी की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी रवि के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में 15 और सुभाष चौक थाने में 11 मामले पूर्व में दर्ज है।

गणेश निमंत्रण देकर लौटे थे, अचानक से आई बुरी खबर

बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को बबलू की बहन की शादी है और सोमवार को परिवार के साथ गणेश निमंत्रण देकर घर लौटे थे। घर आने के बाद बबलू घर के बाहर ही बैठ गया। इसी दौरान बाइक पर रवि अपने साथी के साथ आया और गोली चला कर फरार हो गया। गोली और बबलू की चीख-पुकार की आवाज सुन बबलू की छोटी बहन घर के बाहर दौड़ कर पहुंची तो बबलू अचेत अवस्था में मिला। सूचना मिलने के बाद बबलू की मां भी घर से बाहर आ गई। उसे लगा बबलू के पेट में दर्द हो रहा है।जिसके कारण वो बेहोश हो गया होगा। लेकिन बाद में जांघ पर गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद वो घबरा गई । बताया जा रहा है की बबलू के पेट में दर्द रहता है। जिसका उपचार चल रहा था।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: सीमावर्ती एवं ट्राइबल क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ भरे जाएंगे चिकित्सकों के रिक्त पद : चिकित्सा मंत्री


Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular