Jaipur Murder News: शादी से इनकार करना एक युवक को इतना नागवार गुजरा की उसने अपनी ही विधवा भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस आरोपी को पकड़ लिया है. यह घटना शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित प्रेम बस्ती की है.
शादी का बना रहा था दबाव
पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि प्रेम नगर निवासी पूनम धानका के पति की करीब 5 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता घरों में साफ-सफाई और खाना बना कर अपनी आजीविका चला रहा थी। पूनम के चाचा -ससुर का लड़का अनिल पति की मौत बाद से उसके पीछे पड़ा हुआ था और आए दिन शादी करने का दबाव बना रहा था। गुरुवार शाम को शादी की बात को लेकर पूनम और अनिल का झगड़ा हो गया। इसी दौरान आवेश में आए अनिल ने चाकू से ताबतोड़ वार कर पूनम को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL टीम की सहायता से घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए है. पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश उसी तलाश शुरू की. इस दौरान आरोपी के रेलवे स्टेशन की तरफ जाने की जानकारी सामने आई. वह बाइक छोड़कर भागने की फिराक में था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. जांच में सामने आया है कि आरोपी VKI इलाके में फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई है.




