Jaipur News: सांगानेर में एक महिला ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. महिला के परिजनों ने गुरुवार रात सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने पड़ोसी युवक पर ब्लैकमेलिंग कर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को महिला के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे. दोपहर करीब 12 बजे महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन जब घर लौटे तो गेट अंदर से लॉक था. काफी खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों धक्का देकर गेट तोड़ा और अंदर पहुंचे, तब उन्होंने देखा महिला फंदे से लटकी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है. ASI नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है.
परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
मृतका के परिजनों ने गुरुवार रात सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि पड़ोसी युवक ब्लैकमेल कर रहा था. उसके करीब 5 लाख रुपए से ज्यादा नकद और एक अंगूठी भी ऐंठ ली. आरोपी बार-बार कॉल करता था. जिससे महिला परेशान थी. परिजनों ने यह भी बताया की उनको ब्लैकमेलिंग का पता किसी परिचित के जरिए चला.
ये भी पढ़ें: Jaipur News: शादी से इनकार पर देवर ने चाकू से गोदकर विधवा भाभी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा




