जयपुर। भारत सरकार के केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानियों सहित जिला मुख्यालयों पर ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा/संडेज ऑन साइकिल-2026 का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘MY Bharat MY Vote’ के संदेश के साथ युवाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। माय भारत राजस्थान के राज्य निदेशक कृष्ण लाल पारचा ने बताया कि जयपुर में सुबह 7:30 बजे सुबोध कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सांसद मंजू शर्मा ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों में युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करना, मतदाता पंजीकरण, मतदाता विवरण में सुधार के लिए प्रोत्साहित करना और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पदयात्रा, साइकिल रैली, पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का सम्मान, जागरुकता संवाद, शपथ ग्रहण समारोह और जनसंपर्क गतिविधियां आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें: Jaipur SBI Bank Loan Fraud: सरकारी कर्मचारियों ने बैंक को लगाया चूना, फर्जी दस्तावेज लगाकर पास कराया लोन




