Sunday, September 14, 2025
HomePush NotificationJaipur में भीषण सड़क हादसे में 2 परिवार खत्म, 7 लोगों की...

Jaipur में भीषण सड़क हादसे में 2 परिवार खत्म, 7 लोगों की मौत, पानी से भरे अंडरपास में गिरी कार, हरिद्वार से लौटते समय हादसा

Jaipur Road Accident: जयपुर में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरिद्वार से लौट रही एक कार रिंग रोड से अनियंत्रित होकर 16 फुट नीचे पानी से भरे अंडरपास में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो परिवारों के 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

Jaipur Road Accident: जयपुर में शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर रिंग रोड से नीचे पानी से भरे अंडरपास में गिर गई. हादसे में कार में सवार 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को बताया कि मारे गए लोग 2 परिवारों के सदस्य हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में प्रह्लादपुरा के पास हुई. एक तेज रफ्तार कार संभवत: डिवाइडर से टकराकर रिंग रोड से लगभग 16 फुट नीचे जा गिरी. कार एक अंडरपास में गिरी जिसमें पानी भरा हुआ था.

कार सवार सभी 7 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त कार को पानी से भरे अंडरपास में उलटी पड़ी देखा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. शिवदासपुरा के थानाधिकार सुरेंद्र सैनी ने कहा, ‘कार में सवार सभी 7 लोग मृत पाए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.’

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, उनके बेटे रुद्र के रूप में हुई है. इसके अलावा रामराज के रिश्तेदार कालूराम, कालूराम की पत्नी सीमा, उनके बेटे रोहित और गजराज की भी हादसे में मौत हो गई जो केकड़ी अजमेर के रहने वाले थे.

अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहा था परिवार

सैनी ने बताया कि ऐसा लगता है कि हादसा शनिवार देर रात हुआ. हालांकि सही समय का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने आगे कहा, ‘हादसे का पता तो रविवार दोपहर को चला जब दुर्घटनाग्रस्त कार अंडरपास में दिखी.’ पुलिस के अनुसार टैक्सी चालक रामराज, कालूराम और उनके परिवार के सदस्य एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे और जयपुर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी पर किया ड्रोन अटैक, देश में कुछ क्षेत्रों में बढ़ा ईंधन संकट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular