डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी अलग पहचान बना चुके ‘जागो इंडिया जागो’ ने अब प्रिंट मीडिया की दुनिया में कदम रख दिया है. आधुनिक दौर की डिजिटल तेज़ी के बीच, अब पाठकों को मिलेगा पारंपरिक अंदाज़ में खबरें पढ़ने का अनुभव. अब हर सुबह आप पढ़ सकेंगे देश-दुनिया की ताज़ातरीन खबरें, विशेष रिपोर्ट्स और विश्लेषण.

हर सुबह की चाय की चुस्की के साथ अब पाठक पाएंगे राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी नवीनतम खबरें, विस्तार से और सहज भाषा में। इसके साथ ही अख़बार में विशेष कॉलम, जमीनी रिपोर्ट्स और विचार लेख भी प्रकाशित किए जाएंगे, जो पाठकों को सिर्फ़ जानकारी नहीं, बल्कि सोचने की दिशा भी देंगे.

‘जागो इंडिया जागो’ का उद्देश्य शुरू से ही स्पष्ट रहा है- जनता को जागरूक बनाना और निष्पक्ष पत्रकारिता के ज़रिए सच्चाई आप तक पहुंचाना. डिजिटल क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति के बाद, अब यह अभियान प्रिंट माध्यम के ज़रिए और भी आगे तक जाएगा। हमारा यह कदम पत्रकारिता की उस परंपरा को पुनर्जीवित करने की दिशा में है, जहां समाचार सिर्फ़ सूचना नहीं बल्कि जनचेतना का माध्यम होते हैं.




