Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव से निजी आवास में स्थानांतरित होने पर 24 से अधिक अधिवक्ताओं ने विदा किया. कई अधिवक्ता धनखड़ के साथ दक्षिण दिल्ली में स्थित फॉर्म हाउस में गए जहां वह तब तक रहेंगे जब तक उन्हें उपराष्ट्रपति पद पर रहने के कारण मिलने वाला बंगला मिल नहीं जाता. इन अधिवक्ताओं में से अधिकांश अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के थे.
छतरपुर में निजी फॉर्म हाउस में हुए शिफ्ट
धनखड़ अपने पद से इस्तीफा देने के 6 सप्ताह बाद सोमवार शाम को अपने आधिकारिक आवास से छतरपुर क्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला के स्वामित्व वाले एक निजी फार्महाउस में चले गए. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को मॉनसून सत्र के पहले दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर हैं. वह सोमवार तक संसद भवन के पास उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह रहे थे.
9 सितंबर को होगा नए उपराष्ट्रपति का चुनाव
देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 9 सितंबर को होना है. उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा चुने गए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी से है. उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को समाप्त होना था.
ये भी पढ़ें: प्रेमी ने नंबर किया ब्लॉक तो प्रेमिका ने खाया जहर, META Alert से बची जान, जानें पुलिस ने कैसे 16 मिनट में बचाई जिंदगी