ITBP Telecommunication Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर, हेंड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
ITBP Recruitment 2024 : आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
ITBP Recruitment 2024: पदों का विवरण
ITBP के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 526 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सब इंस्पेक्टर टेलीकम्युनिकेशन के 92 पद, हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 383 पद और कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 51 पद शामिल हैं.
ITBP Recruitment 2024: आयु सीमा
ITBP की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सब कांस्टेबल पद क लिए 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं हेड कांस्टेबल के लिए आयु 18 से 25 साल, कांस्टेबल पद के लिए 18 साल से 23 साल तय की गई है.सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ITBP Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता
ITBP की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है. योग्यता से जुड़ी से ज्यादा जानकारी जॉब नोटिफिकेशन में देखें.
ITBP Recruitment 2024 :आवेदन शुल्क
ITBP की इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क में महिलाओं, एक्स सर्विसमैन, एससी, एसटी अभ्यर्थियों को छूट दी गई है.